लखनऊ। योगी के सत्ता संभालने के बाद यूपी में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल चालू है। एक के बाद एक अधिकारियों पर तबादले की गाज गिर रही है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार (21-04-17) को 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह अब उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि सुलखान इससे पहले प्रदेश के डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे।
कौन है सुलखान सिंह
सुलखान सिंह 1980 की बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उनसे पहले इस पद को संभाल रहे जावीद अहमद को पीएसी का डीजी का कार्यभार सौंपा गया है।
इनके भी हुए तबादले
– इन दोनों अधिकारियों के अलावा पुलिस भर्ती बोर्ड़ के अध्यक्ष और डीजी अभियोजन के पद पर तैनात डॉ. सूर्य कुमार को डीजी अभियोजन के पद से हटा दिया गया है। अब वो पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पर पद पर काम करेंगे।
– इसके अलावा साल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक अभिसूचना मुख्यालय से हटाकर पुलिस महानिदेशक अभियोजन का कार्यभार सौंपा गया है।
-साल1984 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक, होमगार्डस के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण मुख्यालय का कार्यभार भी सौंपा गया है।
– 1989 बैच के आईपीएस अफसर आदित्य मिश्र को एडीजी ई.ओ.डब्लू. और लॉजिस्टिक के पद से हटाकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।