राजस्थान featured

राजस्थान के सिरोही में जहरीले खाने से 40 से अधिक लोग बीमार

Untitled 106 राजस्थान के सिरोही में जहरीले खाने से 40 से अधिक लोग बीमार

नई दिल्ली। राजस्थान में लापरवाही को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमेंराजस्थान के सिरोही में जहरीला खाना खाने की वजह से 40 लोगों की हालत बिगड़ गई है। सभी लोगों को सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर एमएल हिंडोला का कहना है कि हमारे पास 40 से अधिक मरीज भर्ती कराए गए हैं।

Untitled 106 राजस्थान के सिरोही में जहरीले खाने से 40 से अधिक लोग बीमार

मरीजों की हालत

हम इन सभी मरीजों का खयाल रख रहे हैं और उचित दवा मुहैया करा रहे हैं। मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बता दे कि शुक्रवार रात तकरीबन दस बजे अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की जगह कम पड़ गई।

राजस्थान विधानसभा चुनाव-तैयारियों में जुटी कांग्रेस, संगठन में फेरबदल

आलम यह था कि मरीजों को जमीन पर ही लिटाकर इलाज शुरू कराया गया। घटना के बाद स्थानीय विधायक जगसीराम कोली एवं तहसीलदार मनसुखराम डामोर यहां पहुंचे और मरीजों का हालचाल लिया। विधायक ने बताया कि गांव में सार्वजनिक चौराहे पर पानी पूरी की लारी लगती है, वहां की पानी पूरी खाकर ही इनकी तबितयत बिगड़ गई है।

राजस्थान चुनाव-तेज हुई राजनीतिक गतिविधियां, एक विधायक कांग्रेस में शामिल

Related posts

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजनेताओं की राय, जाने किसने क्या कहा

Rani Naqvi

रामायण में निषाद राज का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंद्रकांत पंड्या का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Rahul

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मनाया रक्षाबंधन का पर्व, महिलाओं ने बांधी सीएम को राखी

Saurabh