Breaking News यूपी

प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ

WhatsApp Image 2021 06 28 at 6.04.04 PM प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने अखिल भारतीय उलेमा व मशायख बोर्ड के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद किछौछवी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) की अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।

इस अवसर पर शिवपाल यादव (Shivapal Yadav)ने कहा कि मो. अशरफ के सामाजिक स्वीकृति, लोकप्रियता व अनुभव का लाभ प्रसपा को मिलेगा और पार्टी की गुणात्मक शक्ति बढ़ेगी।

WhatsApp Image 2021 06 28 at 4.54.08 PM प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ

गौरतलब है कि मोहम्मद अशरफ वर्ल्ड के भी अध्यक्ष हैं और किछौछा शरीफ दरगाह से ताल्लुक रखते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रसपा प्रमुख प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि मो अशरफ ने सामाजिक एकता के बड़े पैरोकार और अल्पसंख्यकों की सशक्त आवाज हैं।

WhatsApp Image 2021 06 28 at 6.03.20 PM प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ

उन्होंने कहा कि उनकी कई देशों में पकड़ है, जिसका लाभ प्रसपा को मिलेगा। शिवपाल यादव के मार्गदर्शन एवं मोहम्मद अशरफ की अगुवाई में प्रसपा सच्चर कमिटी की संस्तुतियों को लागू करने करने के लिए शीघ्र ही निर्णायक लड़ाई छेड़ेगी।

मोहम्मद अशरफ को पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ मालिक, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, पूर्व विधायक सुंदर लोधी समेत प्रसपा के अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Related posts

यूपी-बिहार के कलाकारों को भोजपुरी सिनेमा में मिलेगी प्राथमिकता: निरहुआ

Shailendra Singh

जिसे आप मानवीय ढांचे के रूप में देखते हैं वह एक खास सॉफ्टवेयर है

Trinath Mishra

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग एसोसिएशन ने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

sushil kumar