featured Breaking News देश

भ्रष्टाचार पर बोले मोदी: हमने बचाए 36 हजार करोड़, कइयों की मिठाई बंद

Modi With Chidren भ्रष्टाचार पर बोले मोदी: हमने बचाए 36 हजार करोड़, कइयों की मिठाई बंद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीयों को संबोधित करते हुये कहा कि जब भी विदेशी शासक भारतीयों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं तो उनका सीना चौड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका रहन-सहन, बोलचाल की भाषा के माध्यम से कतर की धरती पर हिंदुस्तान को जी रहे हैं। चाहे दुनिया के शासक हों या समाज हो, हर किसी का भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है। आप भी कतर में रहते हैं तो यह महसूस करते होंगे कि भारत का सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से देश में सूखे जैसी स्थिति के बावजूद भी देश की विकास दर 7.9% है। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डावांडोल है दुनिया की खरीदने की क्षमता कम हो गई है। ऐसे में आज दुनिया की सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज एक स्वर में कह रहे हैं कि भारत विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हर साल 36 हजार करोड़ सब्सिडी में लीकेज होता था, जिसे हमने बचा लिया है। एलपीजी की सब्सिडी डायरेक्ट बैंक में देकर हमने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है। हम सब्सिडी सीधे खाते में देने लगे तो तीन करोड़ से ज्यादा लोग सब्सिडी लेने ही नहीं आए। यानी ये बीच में कुछ लोग खा जाते थे। उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों की ‘मिठाई’ बंद कर दी। जिनकी मिठाई बंद की है, वही चिल्ला रहे हैं।

Modi With Chidren

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हमने ठान ली है इस दीमक से देश को मुक्ति दिलानी है। अभी सतही तौर पर काम चल रहा है, भ्रष्टाचार पर बड़ा काम होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले छात्र पढ़ते थे प्राइवेट स्कूल में और नाम सरकारी स्कूल में था। दोनों जगह इसलिए नाम होता था कि मध्यान्ह भोजन का पैसा मिलता था। टीचरों का तबादला नहीं होता था। जब सफाई हुई तो हजारों करोड़ पैसा बच गया।

विपक्ष पर हमला करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि मां बच्चे की मिठाई चोरी बंद करवाती है तो बच्चे उससे नाराज होते हैं। उन्होंने मां की तरह कई बच्चों की मिठाई बंद करवा दी. इसलिए उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही है।

Related posts

विश्व पुस्तक मेले में मालिनी अवस्थी ने लोकगायिकी से बांधा समा

Rani Naqvi

गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में, महिला ने लगाया जबरदस्ती पोर्ट दिखाने का आरोप

Rani Naqvi

आंधी तूफान से दो दर्जन से अधिक की मौत, किसानों पर आफत बनीं आंधी

bharatkhabar