featured मनोरंजन

गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में, महिला ने लगाया जबरदस्ती पोर्ट दिखाने का आरोप

गणेश आचार्य गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में, महिला ने लगाया जबरदस्ती पोर्ट दिखाने का आरोप

नई दिल्‍ली: मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, गणेश आचार्य पर 33 वर्षीय महिला कोरियोग्राफर ने अडल्ट वीडियो देखने का दबाव बनाने के लिये केस दर्ज कराया है। साथ ही महिला ने गणेश आचार्य पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में गणेश आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, इसके साथ ही उन्होंने कोरियोग्राफर को लेकर प्रदेश की महिला आयोग में भी शिकायत की है। 

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणेश आचार्य भारतीय फिल्म्स और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी स्थित IFTCA के ऑफिस बुलाते थे। महिला ने महाराष्ट्र की राष्ट्रीय महिला आयोग को इस विषय में बताया गणेश आचार्य उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से हटाने और उनकी आय से कमीशन की भी मांग करते थे। वह प्रति डांसर 500 रुपये की मांग करते थे। जब वह इस रकम का भुगतान नहीं कर पाईं तो उन्हें गणेश आचार्य के सहायक बनने के लिए भी कहा गया।

गणेश आचार्य के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, “जब भी मैं किसी काम के लिए उनके ऑफिस पहुंचती थी तो हमेशा उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए ही पाती थी। यहां तक कि उन्होंने मुझे भी कई बार उन वीडियो को देखने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे यह तक कहा कि आपको भी यह वीडियो पसंद आएंगे। महिला ने आगे बताया कि बीते 26 जनवरी को अंधेरी में ही एसोसिएशन की एक मीटिंग थी, जिसमें वह अपने विचार पेश करने पहुंचीं। गणेश आचार्य भी उस मीटिंग में अपने साथियों के साथ आए, लेकिन वहां उन्होंने महिला पर चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि इसका दृश्य वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। 

Related posts

इस वजह से शिल्पा हुई सिडनी एयरपोर्ट पर नस्लीय व्यवहार का शिकार, बताया अपना दर्द

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर में वेतन-एरियर्स के लिए सीआईडी से लेनी होगी मंजूरी, जारी हुआ सर्कुलर

Sachin Mishra

अब आंतकवादी के किरदार में दिखेंगे राजकुमार राव

kumari ashu