featured देश यूपी राज्य

मोदी को UN के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई दी

yogi pm modi मोदी को UN के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई दी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  शुक्रवार को  पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियन्स आफ द अर्थ अवार्ड’ के लिए चयनित किए जाने पर बधाई दी ।

 

मोदी को UN के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान  के लिए चयनित होने पर बधाई दी
मोदी को UN के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई दी

इसे भी पढ़ेःयोगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को लेकर जारी किया कड़ा फरामान

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि योगी ने कहा कि इस सम्मान के द्वारा विश्व को अगली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाए रखने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर न केवल मान्यता दी गयी है बल्कि उनकी सराहना भी की है।सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर देश की प्रतिष्ठा, सम्मान और गौरव को बढ़ाया है। उनकी सफलता से पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रधानमंत्री को पॉलिसी लीडरशिप कैटेगरी के अंतर्गत इण्टरनेशनल सोलर एलायंस तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों तथा वर्ष 2022 तक भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियन्स आफ द अर्थ अवार्ड’ से सम्मानित किए जाने का निर्णय किया गया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण भारतीय संस्कृति और परम्परा का महत्वपूर्ण अंग है।प्रधानमंत्री भारत के प्राचीन ज्ञान और परम्परा को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर प्रतिष्ठित कर रहे हैं।उनके प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया।साथ ही योगी ने कहा कि यूनेस्को ने कुम्भ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किया है।

योगी ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘नमामि गंगे परियोजना’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वच्छ और सन्तुलित पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कराने का सफल प्रयास किया है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यक्रम की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी गयी है।

 महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 13 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul

जनता दरबार में सीएम से मदद लेने आए 109 वर्षीय महंत, बुजुर्ग से खुद मिलने गए योगी

Aditya Mishra

पत्नी संग ताज का दीदार करेंगे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Vijay Shrer