featured Breaking News देश

पीएम मोदी और ओबामा हैं अच्छे दोस्त: व्हाइट हाउस

modi obama पीएम मोदी और ओबामा हैं अच्छे दोस्त: व्हाइट हाउस

वॉशिंगटन। केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के प्रयासों के बाद अब भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़ते दिकाई दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी अब एक अच्छे मित्र बन गए हैं। हाल ही में व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ओबामा प्रधानमंत्री मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं, साथ ही हम भारत सरकार के साथ नजदीकी सम्पर्क में हैं। हमने कई परियोजनाओं पर एक साथ काम किया है।

modi obama

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में चाइना सी में बढ़ती चीन की दखलअंदाजी पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह बातें कही हैं। उप प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ जिस समझौते पर मिलकर काम किया, उसके चलते पेरिस जलवायु समझौता हकीकत में बदल पाया। इसलिए राष्ट्रपति को उस कार्य पर अत्यधिक गर्व है। इसके साथ वह प्रधानमंत्री मोदी के, उस पर उनके कार्य के लिए आभारी हैं।

Related posts

उत्तरप्रदेश: सीएम योगी ने दी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

Breaking News

राजधानी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 2 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित

Aman Sharma

राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Samar Khan