Breaking News featured देश

राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आज यानि बुधवार की सुबह सेना के जवान ने बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जवान का शव बैरक में पंखे से लटका हुआ मिला हैं। जवान की पहचान तेज बहादुर थापा के रूप में हुई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। जवान की बॉडी को आर्मी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया हैं। हालांकि जवान की आत्महत्या के कारण का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ हैं। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पीएस साउथ एवेन्यू में पुलिस पीसीआर को सुबह 4 बजे राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पता चला कि 38 वर्षीय जवान तेज बहादुर थापा ने राष्ट्रपति भवन के अंदर बैरक-C में पंखे पर लटककर फांसी लगा ली। उसके पास कोई सुसाइड नोट या कोई ऐसी चीज़ अभी नहीं मिली जिससे पता चल सके की जवान ने आत्महत्या क्यों की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर्मी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि जवान ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Related posts

अल्मोड़ा : 14 घंटे की लगातार बारिश से प्रशासन हुआ अलर्ट, जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा

Neetu Rajbhar

अलविदा 2017: अगले साल 2018 में भी जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट

Breaking News

तीन तलाक पर बोले मोदी, मुस्लिम महिलाएं लड़े अपने हक की लड़ाई

kumari ashu