Breaking News यूपी

लखनऊ में भी शुरू होने जा रही है मोबाइल टेस्टिंग वैन की व्यवस्था

लखनऊ में भी शुरू होने जा रही है मोबाइल टेस्टिंग वैन की व्यवस्था

लखनऊ: कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए अब लोगों को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार मोबाइल टेस्टिंग वैन शुरू करने वाली है। इससे टेस्टिंग करवाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को बेहतर सुविधा भी मिल पाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग में कार्यक्रम

लखनऊ के ऐशबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मोबाइल टेस्टिंग वैन को शुरू किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे होना है। लंबी लंबी लाइन में लगकर टेस्टिंग के लिए इच्छुक लोगों को बड़ा इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें राहत प्रदान कर रही है। इसका इस्तेमाल सटीक और तेज टेस्टिंग करने में होगा।

प्रदेश में सुधर रहे हालात

उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले स्थिति अब सुधरने लगी है। कोरोनावायरस के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। ऐसे में यह खबर स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों के लिए राहत वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने आकर इस लड़ाई में अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जिलों के दौरे पर वह वहां की स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं।

Related posts

पहले किया सरेंडर फिर लालू की सेवा के लिए पहुंच गए बिरसा मुंड़ा जेल

Breaking News

डॉक्टरों की संवेदनहीनता हुई उजागर

Arun Prakash

हरदोई- रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग पड़े मिले दो शव

Breaking News