featured देश राज्य

सीएम के आवास पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने वाले विधायक प्रकाश जरवाल

MLA Prakash Jarwal

नई दिल्ली। सीएम के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस का कहना था कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया है।

MLA Prakash Jarwal
MLA Prakash Jarwal

वहीं दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया। इन विधायकों में जरवाल का नाम भी बताया जा रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि अमानतुल्ला खान पुलिस की गिरफ्त में अभी तक नहीं आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।अभी तक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए हैं।

बता दें कि अंशु प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं। उन्होंने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

Related posts

नील आर्मस्ट्रांग का चांद मिशन पर प्रयोग किया बैग इतने लाख डॉलर का बिका

Srishti vishwakarma

बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़छाड़

Rani Naqvi

Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

Aman Sharma