featured खेल

बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़छाड़

gaind बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़छाड़

केप टाउन। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी ही टीम के ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है। बता दें कि बॉल टेम्परिंग का मामला उस समय सामने आया जब मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा था जिसमें बैनक्रॉफ्ट एक पीले रंग की चीच अपनी पैंट में रखते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होते ही गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के मामले ने तुल पकड़ लिया।

gaind बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़छाड़

बता दें कि जिसके बाद अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि मैंने मैच के अधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं यहां आना चाहता था क्योंकि मैं अपने कृत्य के लिए जवाबदेही लेना चाहता हूं।

वहीं बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि हमने ब्रेक में टीम के साथ चर्चा की और मुझे टेप इस्तेमाल करने का मौका मिला। हालांकि यह कारगर साबित नहीं हुआ और अंपायर्स ने गेंद नहीं बदली। वही टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि गेंद के साथ छेड़छाड़ के बारे में हमें जानकारी थी। उन्होंने भी इस काम पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो खेल भावना के विपरीत है। मैं आपसे वादा करता हूं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा। लेकिन अंत में स्मिथ ने ये भी कहा कि वो कप्तान पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

 

Related posts

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा मुंबा देवी मंदिर, इन नियमों का करना होगा पालन

Saurabh

केंद्र सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर को बढ़ाई

Rani Naqvi

सबूतों की कमी के चलते 2जी घोटाले के सभी आरोपी बरी

Rani Naqvi