देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राज्य

मिशन बांस की बैठक: सीएम कमलनाथ ने कहा, रोजगार व आय का स्त्रोत बढ़ाना चाहिये

cm mp kamalnath मिशन बांस की बैठक: सीएम कमलनाथ ने कहा, रोजगार व आय का स्त्रोत बढ़ाना चाहिये

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मंत्रालय में आयोजित बांस मिशन की बैठक में कहा कि बांस को राज्य में रोजगार और आय का स्रोत बनाया जाना चाहिए। इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने वन और ग्रामीण क्षेत्रों में बांस के रोपण के साथ निजी भूमि पर बांस उत्पादन के लिए एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

वन मंत्री उमंग सिंघार और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बांस के उत्पादन से हम किसानों की आय बढ़ा सकते हैं और बेरोजगार लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बांस के उत्पादों का एक बड़ा बाजार दुनिया भर में उपलब्ध है। मध्यप्रदेश को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थित प्रयास किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि बांस के उत्पादन में, इससे जुड़े उद्योगों द्वारा आवश्यक बांस की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बांस उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग की आवश्यकता के अनुसार बांस उत्पादन के लिए एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एपी श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास गौरी सिंह, एपीसीसीएफ (सेवानिवृत्त) एके भट्टाचार्य, बांस पेशेवर सुभाष भाटिया और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

AIRTEL पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप

mohini kushwaha

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत, चार घायल

Rahul

स्वाजीलैंड की संसद को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, हम बढ़ाना चाहते हैं स्थानीय क्षमता

lucknow bureua