featured दुनिया

Miss Universe 2023: 72वें मिस यूनिवर्स का ताज शेनिस पलासियोस के सिर सजा

mpbreaking19320241 Miss Universe 2023: 72वें मिस यूनिवर्स का ताज शेनिस पलासियोस के सिर सजा

Miss Universe 2023: अमेरिका के एल सैलवेडर में 72वें मिस यूनिवर्स के कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था। 72वें मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ की 23 साल की शेनिस पलासियोस ने जीता है। उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने क्राउन पहनाया है।

ये भी पढ़ें :-

World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच आज, जानिए कब, कहां देखें महामुकाबला

बता दें शेनिस पलाशियो निकारागुआ की ऐसी पहली महिला है जिसने इस ताज को हासिल किया है। मिस यूनिवर्स 2023 का ताज हासिल कर शेनिस पलासियोस भावुक हो गईं। मिस यूनिवर्स के कॉम्पिटिशन में 90 देशों से कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। मिस यूनिवर्स का ताज शेनिस पलाशियो के सिर सजा। वहीं, ब्यूटी पेजेंट में पहली रनरअप थाइलैंड की अनाटोनिया रहीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मोरे विलसन जो दूसरा स्थान रनरअप में मिला।

भारत से श्वेता ने लिया था भाग
72वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भारत की ओर से चंडीगढ़ की 23 साल की श्वेता शारदा ने भाग लिया था। श्वेता ने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

Related posts

NDA में संकट, सीटों के लिए चिराग पासवान ने BJP को दी चेतवानी!

Ankit Tripathi

जम्मू कश्मीर में केंद्र के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Ravi Kumar

विकास योजनाओं को परखने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर ऊर्जा मंत्री

Aditya Mishra