featured देश यूपी राज्य

मंत्री राजभर ने मोदी सरकार को किया आगाह कहा- महंगाई के कारण जा चुकी हैं कई सरकारें

30 01 2018 omprakash rajbhar मंत्री राजभर ने मोदी सरकार को किया आगाह कहा- महंगाई के कारण जा चुकी हैं कई सरकारें

बलियाः कांग्रेस ने आज भारत बंद का ऐलान किया है । कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भारत बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण देश में सरकारें जाने का इतिहास रहा है।

30 01 2018 omprakash rajbhar मंत्री राजभर ने मोदी सरकार को किया आगाह कहा- महंगाई के कारण जा चुकी हैं कई सरकारें

ट्वीट कर किया वार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष राजभर ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि देश में जब भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, मंहगाई बढ़ी है। मंहगाई की मार आम लोगों के साथ ही सरकार को भी झेलनी पड़ी है। महंगाई के कारण देश में कई सरकारें जाने का इतिहास रहा है।

मोदी सरकार पर निशाना साधा    

उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) में संशोधन के उच्चतम न्यायालय के फैसले को पलटने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह न्यायालय के फैसले के साथ हैं। वह इस मसले पर ना तो दलित कार्ड खेल रहे हैं और ना ही सवर्ण कार्ड। वह ‘सही कार्ड’ खेल रहे हैं।

कई बार कर चुके हैं खिलाफत

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौंका नहीं है कि जब ओमप्रकाश राजभर ने मौजूदा की मोदी सरकार के खिलाफ कई बार आवाज उठा चुकें हैं। मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव के दौरान ओपी राजभर ने बीजेपी के खिलाफ बोट देने की बात की थी, हालाकि फिर ओपी राजभर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद उन्होने बीजेपी को वोट देने का  ऐलान कर दिया था। वहीं कई बार सूबे की योगी सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठा चुके हैं।

ओपी राजभर ने कसा तंज कहा, मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने से समय से नहीं आएगी ट्रेन

Related posts

दिनदहाड़े चली गोलियां, सपा पार्षद और साथी को उतारा मौत के घाट

Pradeep sharma

इलियट का शक, कंगारुओं ने साल 2015 का विश्व कप धोखेबाजी से जीता

lucknow bureua

आज साल के आखिरी दिन मन की बात करेंगे पीएम मोदी

Vijay Shrer