featured Breaking News देश

आज साल के आखिरी दिन मन की बात करेंगे पीएम मोदी

DSSY9uzUEAEpUIF आज साल के आखिरी दिन मन की बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। आज साल का आखिरी दिन है और आज पीएम रेडियो कार्यक्रम के जरिए मन की बात कर देश को संबोधित करेंगे। हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी मन की बात करते हैं।आज पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से कार्यक्रम के बाबत ट्वीट भी साझा किया है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर इसके बारे में बताया था।

 

DSSY9uzUEAEpUIF आज साल के आखिरी दिन मन की बात करेंगे पीएम मोदी

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि साल के आखिरी दिन मन की बात का संस्करण होगा। 31 दिसंबर को होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए आपके विचार जानना चाहता हूं।उन्होंने कहा था कि 1800-11-7800 डायल कीजिए और मन की बात के लिए संदेश रिकॉर्ड कीजिए। आप माईजीओवी ओपन फोरम पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं।

बता दें कि ये पीएम की 38वीं बार मन की बात होगी। इस साल हर तरफ मोदी के नाम का ही डंका बजा रहा। #MannKiBaat ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला हैशटैग रहा वहीं #jallikattu #GST दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

 

Related posts

ब्रज में योगी: यमुना स्‍वच्‍छता की बात, 411 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

Shailendra Singh

LPG Cylinder Price Reduce: एलपीजी गैस के दाम में गिरावट, कमर्शियल सिलेंडर पर 83.5 रुपये की कटौती

Rahul

तेजाब कांड: शहाबुद्दीन की सजा का हो सकता है ऐलान, जाने क्या है मामला

Pradeep sharma