Breaking News featured खेल

इलियट का शक, कंगारुओं ने साल 2015 का विश्व कप धोखेबाजी से जीता

338876 grant elliott odiclb 700 इलियट का शक, कंगारुओं ने साल 2015 का विश्व कप धोखेबाजी से जीता

केन। बॉल टेंपरिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों के अपराधी बनने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धोखेबाज बताते हुए कहा है कि इन लोगों ने 2015 का विश्व कप भी धोखेबाजी से जीता होगा। बता दें कि 2015 में हुए विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगारूओं ने उस दौरान भी बॉल टेंपरिंग का सहारा लिया होगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में कंगारू खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद पर पीले रंग की चीज  से रगड़ी थी। गेंद से छेड़छाड़ करते हुए वह कैमरे में कैद हो गए, जिसकी फुटेज भी बाद में सामने आई थी। बाद में बैनक्रॉफ्ट, टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दुनिया के सामने टैंपरिंग की बात कबूली थी। गलती मान लेने के बाद स्टीव की कप्तानी चली गई। खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा।
338876 grant elliott odiclb 700 इलियट का शक, कंगारुओं ने साल 2015 का विश्व कप धोखेबाजी से जीता
इलियट ने इसी घटना को ध्यान में रखते हुए बीते अनुभव का जिक्र किया है। कीवी रेडियो शो ‘हॉराकी ब्रेकफास्ट’ पर इलियॉट बोले कि मुझसे पूछा गया था कि वर्ल्ड कप फाइनल में क्या हुआ था। क्या उन्होंने ऐसा किया था? हम अच्छी स्थिति में थे। तीन विकेट पर 150 रन बना चुके थे। बकौल कीवी क्रिकेटर मैंने कई ऐसे मैच खेले हैं, जिनमें गेंद अच्छा-खासा स्विंग खाती है।
असल बात है कि मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी की ओर नजर फिराते हैं, जो देर से अच्छी गेंदबाजी नहीं करता। हो सकता है कि तब वह खुद पर ध्यान दे रहे हों और गेंद के साथ छेड़छाड़ करना चाह रहे हों। उन्होंने आगे बताया कि अब आंकड़ें ठीक रहेंगे। सैंडपेपर गेट से पहले किसी का औसत कुछ है और उसके ठीक बाद कुछ और। ऐसे में कुछ गेंदबाज जरूर होंगे जिन पर सवाल उठेंगे और गाज गिरेगी क्योंकि वे गेंद के साथ छेड़खानी कर रहे थे।

Related posts

कार्ती और पी. चिदम्बरम को एयरसेल मैक्सिस प्रकरण में अग्रिम जमानत

Trinath Mishra

Madhya Pradesh: इंदौर की इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 7 लोग, 11 घायल

Rahul

बलिया- पुलिस नें दवा कारोबारी के यहां मारा छापा

Breaking News