featured यूपी

यूपी: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान स्‍वरूप मिश्रा का निधन, PGI में थे भर्ती

यूपी: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान स्‍वरूप मिश्रा का निधन, PGI में थे भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जहां प्रतिदिन हजारों नए संक्रमित सामने आ रहे हैं तो वहीं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान स्वरूप मिश्रा के निधन की खबर आई है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले हनुमान स्‍वरूप राजधानी स्थित SGPGI में भर्ती थे। यहां उनका बीते कई दिनों से इलाज चल रहा था। हनुमान मिश्रा भाजपा नेता श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे थे।

आज ही होगा अंतिम संस्‍कार

दर्जा प्राप्‍त राज्‍य मंत्री हनुमान मिश्रा लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे। बीते कई दिनों से एसजीपीजीआइ में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार भी आज ही होगा।

जानकारी के मुताबिक, हनुमान मिश्रा को बीते दिनों बुखार आने के बाद उनकी कोविड जांच कराई गई थी। उनके परिजनों का कहना है कि, उनमें कोविड के लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ शिफ्ट कराया गया। इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।

हनुमान स्‍वरूप मिश्रा के बारे में   

आपको बता दें आचार्य नगर निवासी 55 वर्षीय हनुमान स्वरूप मिश्रा ने बीते साल दिसंबर में ही प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति का चुनाव जीता और सभापति चुने गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी सियासी पारी के शुरुआत करने वाले हनुमान मिश्रा कई वर्षों से भाजपा संगठन के साथ जुड़े थे और अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Related posts

यूपी सरकार ने 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए

Trinath Mishra

बैंक घोटाले में नाम आने के बाद शरद पवार ने मीडिया को दी सफाई, कहा ईडी के सामने होऊंगा पेश

Rani Naqvi

किसानों को अपने उत्पादों के बदले मूल्य मिले व कृषि आय केंद्रित हो: नरेंद्र सिंह तोमर

bharatkhabar