पंजाब राज्य

फौजी दूल्हे की बारात पहुंची SSP ऑफिस, ये है मामला

barat फौजी दूल्हे की बारात पहुंची SSP ऑफिस, ये है मामला

गुरदासपुर। शादी की रस्म शुरु ही होने वाली थी। दूल्हे बने फौजी देवर को भाभीयां काजल लगाने की रस्म कर रहीं थीं। वहीं कुछ देर बाद ऐसी स्थिति बनी की दूल्हे सहित पूरे परिवार बारात लेकर SSP ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस में कुछ महिलाएं रो रहीं थी तो पुरुष हाथ जोड़े खड़े थे।

 

barat फौजी दूल्हे की बारात पहुंची SSP ऑफिस, ये है मामला

दरअसल दूल्हे के पिता ने बताया कि बुधवार को अपने बेटे की बारात लेकर जालंधर के लिए निकले तो गांव की सड़क पर दूल्हे की भाभीयां काजल लगाने की रस्म करने लगीं। उसी वक्त ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने उनसे रास्ते से हट जाने की बात कही। बारातियों ने उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा तो ट्रेक्टर सवार लोगों ने अपना आपा खो दिया और जाती के नाम पर गाली देने लगे।

बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई की मार-पीट शुरु हो गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने असली आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाए घर के बुजुर्गों को हिरासत में ले लिया। गुस्साए बाराती दूल्हे के साथ ही SSP कार्यालय पहुंच गए। दूल्हा भारतीय सेना में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तैनात है, अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ एसएसपी एचएस भुल्लर के सामने पेश हुए। थाना प्रभारी ने कहा है कि मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल की जाएगी और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Related posts

भाजपा उत्तराखंड, गोवा में सीएम नाम पर लगाएगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar

राजस्थानः मुख्यमंत्री हैल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

mahesh yadav

डीएमके की उम्मीदवार के घर वोटिंग से दो दिन पहले पड़ा छापा, बोलीं भाजपा करवा रही छापेमारी

bharatkhabar