दुनिया

आतंकियों ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में किया हमला, 36 लोग मारे गए

Terror attack 1 आतंकियों ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में किया हमला, 36 लोग मारे गए

घोर। आतंकियो ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत को अपना निशाना बनाया है, यहां पर आतंकियों द्वारा गोलीमार कर 36 लोगों के हत्या की जाने की खबर है। एक समाचार एजेंसी से प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने राजधानी फिरोज कोह में हमला कर दिया, इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई जिसके चलते आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ मे कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। बाद में आतंकियों ने बंधक बनाए गए लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, यह जनाकारी घोर प्रांत के गवर्नर मोहम्मद नासिर खाजा ने दिया।

terror-attack
फाइल फोटो

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार यह हमला एक स्थानीय कमांडर के मारे जाने के बाद बदला लेने के लिए किया गया था। इस बारे में बताते हुए घोर के गवर्नर ने बताया कि स्थानीय सुरक्षा बलों और लोगों ने मिलकर एक अभियान चलाया था जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया। जिसके जबाब में आईएस के आतंकियों ने  कई ग्रामीणों को ब्रधक बना लिया, जिनके शव बुधवार को पाए गए।

Related posts

तुर्किश सेना ने 557 कुर्दिश और आईएस के लड़ाकों को किया ढे़र

Breaking News

फ्लाइट में महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

Rani Naqvi

UN में PAK बना ‘टेररिस्तान’, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा’

Pradeep sharma