बिज़नेस

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया टैबलेट

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया टैबलेट

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को कैनवास टैब पी681 लांच किया। यह टैबलेट ऑल इन वन एटरटेनमेंट एक्सीपीरियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह टैबलेट डीटीएस ड्यूअल ऑडियो स्पीकर से लैस है। इसमें पांच मेगापिक्सल पिछला कैमरा फ्लैश के साथ तथा दो मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसके स्क्रीन फुल एचडी (1920 गुणा 1080) रेजोल्यूशन वाला है।

Micromax

माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजित सेन ने बताया, “नए कैनवस टैब पी681 के साथ हमारा इरादा टैबलेट बाजार में अपने नेतृत्व को और मजबूत करना है। यह उपभोक्ताओं को एक ही जगह पूर्ण मनोरंजन उपलब्ध कराएगा।”

सेन ने आगे कहा, “इसकी स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है, जिसमें बड़ी संख्या में गाने, वीडियो, एप और फाइलें रखी जा सकती है।” कैनवास टैब पी681 एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Related posts

हसमुख अढिया: जीएसटी में हर महीने रिटेलर्स को एक रिटर्न फाइल करना है

Srishti vishwakarma

अब भरपूर मिलेगा सेहत का डोज, बजाज फिनसर्व का LifeCare Finance दे रहा ये फायदा

Trinath Mishra

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में किए बदलाव

Rani Naqvi