featured बिज़नेस

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में किए बदलाव

sbi देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में किए बदलाव

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में हाल ही में बदलाव किया था। अगर आपका SBI में अकाउंट है तो इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं SBI से पैसे निकालने और जमा करने से जुड़े कुछ खास नियम के बारे में जो हाल ही में बदले हैं।

sbi देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में किए बदलाव

एक दिन में ATM से पैसा निकालने का नियम बदला

SBI ने ATM से रोजाना पैसे निकालने की सीमा (लिमिट) को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है. ATM से पैसे निकालने की नई लिमिट 31 अक्टूबर को लागू हुई थी. डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने और ATM फ्रॉड (धोखाधड़ी) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा किया गया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटिनम कार्ड वाले ग्राहक एक दिन में एक लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते है.

SBI की किसी भी ब्रांच में कर सकते हैं पैसे जमा

SBI ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक और नियम बदल दिया है. इस नियम के तहत SBI ग्राहक अब देश की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं. अभी तक यह लिमिट 30,000 रुपये प्रतिदिन की थी.इसके साथ ही करंट अकाउंट खाताधारकों के लिए SBI ने नई सुविधा शुरू की है. इसके अंतर्गत अब ग्राहक प्रति दिन 2 लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा कर सकेंगे.

कैश जमा करने के SBI ने बदला नियम

SBI ने अपने ग्राहकों के बैंक खातों को सुरक्षित रखने के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है. नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर जालसाजी के मामले सामने आए थे, जिसको देखते हुए एसबीआई ने फैसला लिया है कि किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स पैसे नहीं जमा करा पाएगा. यानी अगर ‘A’ का एसबीआई में बैंक खाता है तो केवल वही कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करा पाएगा. यहां तक कि कोई पिता भी अपने बेटे के SBI खाते में पैसे नहीं जमा करा पाएगा.

ऐसे कर सकते हैं अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन

एसबीआई खाते में एक न्‍यूनतम बैलेंस हर महीने बरकरार रखकर आप ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. RBI ने देश के टॉप बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को प्रति महीने एक निश्चित संख्‍या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध कराएं.

Related posts

बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उप चुनाव को लेकर महागठबंधन में छिड़ी महाभारत 

Rani Naqvi

यूपी में हार के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा: दूर हो गया भाजपा का आधा भ्रम और छलावा

Neetu Rajbhar

Maharashtra: मुंबई-चेन्नई एनसीबी ने उल्वे इलाके में छापा मारा, भारी मात्रा में ड्रग्स की जब्त

Rahul