featured देश राज्य

नए साल के मौके पर मेट्रो परिसेवा रात 12 बजे तक

kolkata metor

कोलकाता। नए साल के आगमन के अवसर पर रविवार को कोलकाता में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए महानगर में अतिरिक्त मेट्रो चलाया जाएगा। मेट्रो प्रबंधन ने बताया है कि अप और डाउन मिलाकर कुल 200 मेट्रो चलाई जायेगी। इसके साथ ही राज्य परिवहन की ओर से महानगर में 100 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। बस मुख्य रूप से महानगर के हावड़ा, सियालदाह, धर्मतला, चिड़ियाखाना, इको पार्क समेत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में चलाई जाएगी।

kolkata metor
kolkata metor

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी 2017 की विदाई एवं नए साल के आगमन पर जश्न मानाने रविवार सुबह से कोलकाता के विभिन्न इलाकों में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। समय बढ़ने के साथ ही शहर के पार्क स्ट्रीट, धर्मतला आदि स्थानों में लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो जाएगी। मेट्रो प्रबंधन ने बताया है कि सुबह 9.55 मिनट से दमदम एवं कवि सुभाष से मेट्रो परिसेवा शुरू हुई। रात 12 बजे तक मेट्रो परिसेवा बहाल रहेगी। नए साल के मद्देनजर महानगर में सुरक्षा चाक चौबंद पर है।

Related posts

एनसीबी ने इस मंत्री के दामाद को किया गिरफ्तार, आवास पर चल रही छापेमारी

Aman Sharma

Aaj Ka Rashifal : 2 जून को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

टीएमसी के हंगामे को लेकर बोले सुप्रीयो, दीदी के राज में हो रहा अत्याचार

Rahul srivastava