featured बिहार

बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

crime 1 बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

बिहार। बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां लूट हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती है, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। इसी कड़ी में अब एक और वारदात सामने आई है। यहां सीवान जिले के हुसैनगंज थाना में मंगलवार की रात बेलगाम हुए अपराधियों ने रात में एक फर्नीचर व्यापारी के घर में घुस कर व्यापारी को गोली से छन्नी कर दिया। अपने घटिया मनसूबे को अंजाम तक पहुंचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वही घटना के बाद से ही यहां के ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सांतवे आसमान तक पहुंच गया है। वही गुस्साएं ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामला तो इतना आगे बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

crime 1 बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

संबंधित मामले में पुलिस का कहना है कि हुसैनगंज थाना के माहपुर निवासी रशीद अहमद अपने घर की छत पर सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने पीछे के रास्ते घर में घुसकर सोए हुए व्यवसाई को गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गई। हालांकि जब तक परिजन छत तक पहुंच पाते तब तकक व्यवसायी की मौत हो गई थी और तब तक आरोपी भी मौके से फरार हो गए थे। वही घटना के सामने आने पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोश भर गया और ग्रामीणों ने सीवान मार्ग पर जाम लगा दिया।
वही इस दौरान घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। वही पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर अन्य जिलों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह तैनाती घटनास्थल पर बढ़ते तनाव को देखते हुए की गई है। ग्रामीणों की मांग है की आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

Corona Cases Today: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 6050 नए कोरोना केस, 28,303 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

Rahul

कोरोना को रोकने के लिए ट्रंप का नायाब तरीका जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Mamta Gautam

जबलपुर में हाईलेवल प्लेटफार्म बनने के प्रस्ताव पर लगा फुलस्टॉप, फ्लाईओवर निर्माण भी 4 वर्षों में नहीं हुआ पूरा

Neetu Rajbhar