featured दुनिया

कोरोना को रोकने के लिए ट्रंप का नायाब तरीका जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

trump 2 1 कोरोना को रोकने के लिए ट्रंप का नायाब तरीका जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

कोरोना से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित है तो वो हा अमेरिका जिसकी वजह से राष्ट्रपति डानोल्ड ट्रंप की काफी आलोचना भी हो रही है। क्योंकि अमेरिका में जो तबाही मची है। उसे लोग कहाीं न कहीं ट्रंप को जिम्मेदार मानते हैं। ऐसे में ट्रंप को समझ नहीं आ रहा वो कोरोना को रोकने के लिए करें भी तो क्या करें। क्योंकि इस साल के अंत में अमेरिका में चुनाव होने हैं। जिसकी वजह से ट्रंप को लग रहा है कि, उनकी राष्ट्रपति की कुर्सी जा सकती है। इसलिए उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए एक नया तरीका निकाला जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

corona 2 कोरोना को रोकने के लिए ट्रंप का नायाब तरीका जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना की जांच को कम करने के आदेश जारी किए हैं। ट्रंप का कहना है कि, व्यापक स्तर पर जांच किए जाने से वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘जब उस हद तक जांच करते हैं, तो आप अधिक मरीजों का पता लगाने की ओर बढ़ते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने हमारे लोगों से कहा है कि कृपया जांच को धीमा कर दें।’

ट्रंप ने ये बात एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही है। ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि अमेरिका ने 2.5 करोड़ लोगों की जांच की है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत ज्यादा है। इसलिए वो कोरोना की कम जांच करवाएंगे। ताकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामले सामने न आ सकें। आपको बता दें अमेरिका में ्ह तक 1 लाख ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/

जिसकी वजह से ट्रंप की काफई आलोचना हो रही है। इस आलोचना का कम करने के लिए ट्रंप ने कम जांच कराने का फऐसला किया है। ट्रंप के िस बयान का काफी विरोध हो रहा है। सोसल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related posts

आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले किसान

Shailendra Singh

बांदा: मुख्तार अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस की ये मांग हुई खारिज!

Aditya Mishra

कश्मीर में लगातार 34वें दिन बंद, कर्फ्यू से जनजीवन प्रभावित

bharatkhabar