featured देश बिज़नेस

मेहुल चौकसी ने लिखा अपने कर्मचारियों को पत्र, बोले -सच एक दिन सबके सामने होगा

mehul choksi

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार मेहुल चौकसी का एक पत्र सामने आ रहा है। मेहुल ने ये खत अपने कर्मचारियों को लिखा है। जिसे उनके वकील ने जारी किया है। मेहुल ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उन्हें उम्मीद है कि आखिर में सच सबके सामने आ ही जाएगा और सच की जीत होगी। मेहुल ने पत्र में अपने कर्मचारियों को कहा कि मेरे नसीब में जो भी होगा वही होगा।

mehul choksi
mehul choksi

उन्होंने कहा कि मुझे पता है मैने कुछ गतल नहीं किया है। आगे मेहुल ने आगे सरकारी एजेंसियों पर उनके काम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। मेहुल ने लिखा, ‘जिस ढंग से अलग-अलग सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं उससे मुझे बहुत परेशानी हो रही है। उनकी वजह से सभी काम रुक गए हैं।’ इससे पहले नीरव मोदी ने भी सीनाजोरी दिखाते हुए कहा था कि बैंक ने उनका नाम सार्वजनिक कर नुकसान किया है और कर्ज वसूली की संभावनाएं अब कम हो गई हैं।

बता दें कि मेहुल चौकसी नीरव मोदी के मामा और बिजनस पार्टनर हैं। दोनों पर पीएनबी को 11,300 करोड़ रुपए की चपत लगाने का आरोप है। घोटाले का पता लगने से पहले ही दोनों पूरे परिवार के साथ भारत छोड़ चुके थे। इसके बाद सरकारी एजेंजियां हरकत में आईं। अब तक दोनों की हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति, स्टॉक्स आदि जब्त किए जा चुके हैं। इससे पहले नीरव मोदी का भी एक पत्र सामने आया था।

वहीं इस पत्र में उन्होंने बैंक के पैसे लौटाने में असमर्थता जाहिर की थी। नीरव ने लिखा था कि बैंक ने इस मामले को सार्वजनिक करके उनके कारोबार को खत्म कर दिया, जिससे पैसे लौटाने के सभी विकल्प लगभग खत्म हो गए। कर्मचारियों का जिक्र करते हुए नीरव ने लिखा था कि फिलहाल उनके स्टॉक्स और बैंक अकाउंट्स सीज हैं और जैसे ही वह सब ठीक होगा वह कर्मचारियों का बकाया चुका देंगे।

Related posts

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल

Pradeep sharma

भारत ने खोया विकासशील देश का दर्जा

bharatkhabar

गमों और दुखों को दूसरा नाम थीं मीना कुमारी, बर्थ डे स्पेशल..

Rozy Ali