Breaking News featured यूपी

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीएम की अहम बैठक

स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम योगी देंगे श्रमिकों को सौगात

लखनऊ: किसान आंदोलन और किसान कानून बीजेपी के लिए आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी समस्या बन सकते हैं। 5 सितंबर को यूपी बड़ी किसान पंचायत आयोजित हुई। अब सोमवार को सीएम योगी की मौजूदगी में कृषि मंत्रालय के साथ बैठक होनी है। इसे वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाना है।

इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कृषि, कृषि कल्याण मंत्रालय के साथ होने वाली बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। पिछले दिनों यूपी सरकार की कैबिनेट हुई, उस दौरान भी यह कहा जा रहा था कि किसानों की आय, गन्ना मूल्य पर बात हो सकती है। हालांकि उस बैठक में कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पाया था।

इसी के बाद अब सोमवार को होने वाली बैठक में एक बार फिर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई महत्त्वपूर्ण फैसला हो सकता है। बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी। इसी को बार बार किसानों के मंच से राकेश टिकैत दोहराते रहते हैं। पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन घूमने के बाद इसमें राजनीतिक दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है, इसीलिए बीजेपी किसान के हित में कोई निर्णय ले सकती है।

Related posts

रामनगरी अयोध्या में मनेगी इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ की दीपावली

piyush shukla

त्रिवेंद सिंह रावत होंगे उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री

kumari ashu

देहरादून में 120 पुलिसकर्मियों को डेंगू, जागरूकता फैलाने के लिए गठित की गयीं 100 टीमें

bharatkhabar