उत्तराखंड राज्य

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजन हुई बैठक सम्पन्न

18 28 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजन हुई बैठक सम्पन्न

देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में सचिवालय में मंगलवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ’खेल महाकुम्भ-2018’ के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा, खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। ब्लाक, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता हेतु आयोजित बैठक में खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने खेलों के लिये बेहत्तर वातावरण बनाने तथा इसमें दूरस्थ क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

18 28 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजन हुई बैठक सम्पन्न

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता की निर्धारित तिथियों से पूर्व प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों का चयन कार्य समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया तथा युवा कल्याण विभाग से प्रभावी समन्वय कर खिलाड़ियों का चयन एवं पंजीकरण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने न्याय पंचायत, विकास खण्ड, जनपद स्तर पर चयन प्रतियोगिता निर्धारित कलैण्डर के अनुसार सम्पन्न करने के निर्देश दिये तथा इन प्रतियोगिताओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

पाण्डेय ने कहा कि इस ओपन खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता करते हुए खिलाड़ियों का चयन किया जाये तथा चयनित खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाए। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को दिये जाने वाली पुरस्कार की राशि को दोगुना करने के निर्देश दिये। तथा विगत वर्ष सूचीबद्ध 7500 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फुटबाल को राज्य का लोकप्रिय खेल बताते हुए इसके वृहद स्तर पर आयोजन के निर्देश दिये। तथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन व्यवस्था की भी गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास खण्ड स्तर पर तैनात संगठकों के मानक व मानदेय पर विचार विमर्श किया। उन्होंने राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिलाने पर भी विचार किया, जिससे खेल के क्षेत्र में और आकर्षण उत्पन्न हो।

इस अवसर पर सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ.भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव खेल अतर सिंह, संयुक्त निदेशक खेल प्रशान्त आर्य, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज राजेश ममगांई, अनु सचिव खेल दीप्ति सिंह, युवा कल्याण के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक जयराज, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सी.के.नौटियाल सहित खेल व युवा कल्याण के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बीजेपी प्रत्याशी बोले, पीएम सभा में आने के लिए मिलेगा पेट्रोल टोकन, EC से नहीं डरता

Vijay Shrer

केरल के अलावा इस सबरीमाला मंदिर पर भी महिलाओं के प्रवेश पर विवाद

Rani Naqvi

तीन तलाक फैसला: महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम- पीएम मोदी

Pradeep sharma