featured Breaking News देश राज्य

बीजेपी प्रत्याशी बोले, पीएम सभा में आने के लिए मिलेगा पेट्रोल टोकन, EC से नहीं डरता

bjp 4 बीजेपी प्रत्याशी बोले, पीएम सभा में आने के लिए मिलेगा पेट्रोल टोकन, EC से नहीं डरता

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट सभा से एक दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो पर तत्काल एक्शन लेते हुए बीजेपी उम्मीदवार भूषण भट्ट को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है। भट्ट ने इस वीडियो में चुनाव आयोग का अपमान किया है।

bjp 4 बीजेपी प्रत्याशी बोले, पीएम सभा में आने के लिए मिलेगा पेट्रोल टोकन, EC से नहीं डरता

बता दें कि भट्ट ने पीएम मोदी की सभा में लोगों को आने के लिए पेट्रोल टोकन का लालच देते हुए कहा कि पीएमम साबरमती रिवरफ्रंट पर होने वाली है। इस सभा में हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है। आपको आपको चार से पांच हजार गाड़ियां लानी है। सभी को गाड़ियों में पेट्रोल डालने के लिए पेट्रोल टोकन दिया जाएगा। हजार, दो हजार, तीन हजार स्कूटर या गाड़ी लेकर आओ, बड़ी गाड़ी…भी टाटा टेम्पो, स्वराज मजदा जो हो सभी लेकर आओ। भीड़ ज्यादा से ज्यादा हो। कोई आपको रोकेगा नहीं। निर्वाचन आयोग से मैं नहीं डरता।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने साबरमति रिवरफ्रंट में सभा की थी। ये वीडियो इस रैली के एक दिन पहले का है। वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी खुलकर कह रहें हैं कि मुझे लिस्ट बनाकर दो उतना टोकन तुम्हें मिल जाएगा।

Related posts

28 दिसंबर को पार्टी मनाएगी 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस, देशभर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

Aman Sharma

नशे में धुत युवक-युवती ने किया, वूमेन पावर लाइन कार्यालय के बाहर हंगामा

Kalpana Chauhan

महिला अस्पताल कर्मचारी से झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Samar Khan