featured यूपी

लखनऊ: मेडिकल छात्रों ने वेतन को लेकर दिया धरना, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: मेडिकल छात्रों ने वेतन को लेकर दिया धरना, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: ग्लोबल एसोसीएशन ऑफ इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स (GAIMS) उत्तर प्रदेश का टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज पर धरना प्रदर्शन। बैच 2016-17 के साथ कर्मचारियों को मासिक मानदेय-वेतन ना दिए जाने पर कर्मचारी धरने पर बैठ गए।

टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, अमौसी, लखनऊ के बैच 2016-17 के छात्र धरना दे रहे है। हाल ही में एमबीबीएस में प्रतिस्पर्धा की है और इंटर्नशिप चरण में प्रवेश किया है। टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रबंधन द्वारा इंटर्न को मासिक वेतन से वंचित किया जा रहा है।

मासिक वेतन हर इंटर्न का अधिकार है, खासकर तब जब देश कोविड-19 से पीड़ित है।हम लगातार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, चाहे वह दिन हो या रात। टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रबंधन ने बिना किसी लिखित सूचना या पूर्व सूचना के मासिक वेतन का भुगतान नहीं करने से सीधे इनकार कर दिया है।

एनएमसी दिशानिर्देशों या एमसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, जो भी हमारे बैच के लिए माना जाता है, यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि विस्तार अवधि को छोड़कर, यदि कोई हो, तो सभी इंटर्न को मासिक वेतन मिलना चाहिए।

Related posts

गोल्डन टेंपल में ऐसे नेहा अंगद ने खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

mohini kushwaha

साल के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ली चुटकी, साधा निशाना

Rahul

पीएम ने अंजार में किया LNG टर्मिनल एवं पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन

mahesh yadav