featured देश

पीएम ने अंजार में किया LNG टर्मिनल एवं पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम ने अंजार में किया LNG टर्मिनल एवं पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम ने रविवार को अंजार-मुंद्रा परियोजना, मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल और अंजार में पालनपुर -पाली-बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया है।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्छ में उन्हें जो प्रेम मिला, वह अद्वितीय है। उन्होंने बीते 20 वर्षों में कच्छ में किए गए विकास कार्यों की सराहना की।

 

पीएम ने अंजार में किया LNG टर्मिनल एवं पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम ने अंजार में किया LNG टर्मिनल एवं पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन

इसे भी पढेःउत्तर प्रदेशःबृद्ध दम्पति ने प्रधानमंत्री आवास लेने से किया इंकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि एलएनजी टर्मिनल का उद्घाटन आज के कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता है। उन्होंने कहा कि तीन एलएनजी टर्मिनलों का उद्घाटन करके मैं अपने को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करता हूं।नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब गुजरात ने अपना पहला एलएनजी टर्मिनल प्राप्त किया था तो लोगों को आश्चर्य हुआ था। उन्होंने कहा कि अब राज्य को निश्चित रूप से चौथा एलएनजी टर्मिनल भी प्राप्त होने वाला है।

मोदी ने कहा कि गुजरात भारत के एलएनजी हब के रूप में उभर रहा है और इससे गुजरातवासियों को गर्व महसूस करना चाहिए। ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत होना किसी भी देश के विकास के लिए आवश्यक है,अगर हम ऊर्जा के लिहाज से निर्धन रहेंगे तो हम गरीबी खत्म नहीं कर सकते हैं।मोदी ने कहा कि लोगों की आकांक्षाएं बढ़ रही हैं और वे पारंपरिक बुनियादी ढांचे के अतिरिक्त आई-वेज, गैस ग्रिड, वॉटर ग्रिड एवं ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क चाहते हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

पर्यावरण राज्य मंत्री ने वन्यजीव एवं पर्यावरण सुरक्षा में बच्चों से अग्रणी भूमिका निभाने अपील की

mahesh yadav

गंगा की सफाई हम सब की जिम्मेदारी- सीएम योगी

Srishti vishwakarma

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2,64,202 आए नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 13 लाख के करीब

Neetu Rajbhar