Breaking News featured देश

मेधा पाटकर ने कहा : मोदी सरकार कर रही है 244 गांवों की हत्या

medha patkar मेधा पाटकर ने कहा : मोदी सरकार कर रही है 244 गांवों की हत्या

सिंगूर। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में किसानों की भूमि लौटाने को एक नया जीवन दान करार दिया जबकि सरदार सरोवर बांध मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, मैं नर्मदा जल सत्याग्रह से आई हूं जहां मोदी सरकार 244 गांवों एवं एक शहर की हत्या कर रही है। हम लोग सांप्रदायिक हिंसा के नए रूप को लगातार चुनौती दे रहे हैं जिसके निशाने पर वे हैं जो अपनी आजीविका प्रकृति से और कठिन काम करके अर्जित करते हैं। चाहे वह नर्मदा हो या सिंगूर यह सांप्रदायिकता का नया रूप है।

medha-patkar

 

मध्य प्रदेश में नर्मदा जल सत्याग्रह सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में है जिसके परिणाम स्वरूप गांव तबाह हो रहे हैं। पाटकर ने भूमि अधिकार संघर्ष में शामिल होने के लिए वामपंथियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी चीज है कि वे लोग अब भूमि पर अधिकार के संघर्ष में शामिल हो गए हैं। खेती से जुड़े समुदाय के अधिकारों का समर्थन करते हुए पाटकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपना वादा पूरा करने के लिए जमकर सराहना की।

Related posts

जम्मू नगर निगम में रोहिंग्याओं की तैनाती. सीबीआई जांच शुरू

Rajesh Vidhyarthi

वाराणसी: महाशिवरात्रि संगीत महोत्सव की धूम, चौथे दिन कलाकारों ने बांधा समां

Shailendra Singh

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, शुरू हुई ढलान को चच्चा चले जापान, सायोनारा, सायोनारा

Vijay Shrer