Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

महिलाओं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए उत्तराखंड सरकार का तोहफा, संपन्न हुई MDDA की बैठक

01 26 महिलाओं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए उत्तराखंड सरकार का तोहफा, संपन्न हुई MDDA की बैठक

बुधवार को प्राधिकरण को अध्यक्ष/आयुक्त गढ़वाल श्री दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में प्राधिकरण बोर्ड की 93वीं बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक महिलाओं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में देहरादून के जिलाधिकारी,  उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, अपर सचिव वित्त, प्रतिनिधि सचिव वित्त उत्तराखण्ड शासन, मुख्य नगर नियोजक उत्तराखण्ड श्री एस के पंत, वरिष्ट नगर नियोजक श्रीमती गीता खुल्बे, अपर सचिव आवास (प्रतिनिधि सचिव आवास) श्री सुनीलश्री पांथरी,  सचिव (म दे वि प्रा) पी सी दुम्का, आयुक्त नगर निगम के प्रतिनिधि उप नगर आयुक्त और अधीक्षण अभियन्ता जल निगम ने हिस्सा लिया।

 

01 26 महिलाओं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए उत्तराखंड सरकार का तोहफा, संपन्न हुई MDDA की बैठक

 

 

बैठक में सर्वप्रथम 92वीं बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी तत्पश्चात निम्नानुसार विषय अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किये गये –

1(अ) वित्तीय वर्ष 2017-18 के वास्तविक आय-व्यय का अनुमोदन

(ब) वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का अनुमानित प्रस्ताव

स्वीकृति प्रदान की गई, अध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन की सुभिधाओँ पर विशेष रूप से कार्य किये जाने के निर्देष दिये गए ।

2. शमन शुल्क के अवस्थापना निधि में प्रतिशत परिवर्तन के सम्बन्ध में सशर्त स्वीकृति प्रदान की गई

 

3. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर फेस-2 एल0आई0जी0 एवं आलयम आवासीय योजना में एच0आई0जी0, एम0आई0जी, स्टूड़ियोे अपार्टमेन्ट, तथा एल0आई0जी0 फ्लैटों के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराषि एक मुश्त जमा किये जाने पर 2 % छूट के अतिरिक्त महिलाओं, सीनियर सीटीजन एवं दिव्यागों के लिये 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दिये जाने के संबध में स्वीकृति प्रदान की गई।

 

प्राधिकरण के लिए 01 बुलेरो वाहन ,01 महिन्द्रा टी0यू0वी0 वाहन तथा 01 ट्रेक्टर क्रय किये जाने के सम्बन्ध में स्वीकृती दी गई क्योंकि 6 वाहन निष्प्रयोज्य घोषित की गई।

 

ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2, आवासीय योजना में निर्मित एल0आई0जी0 के 144 फ्लैटों आलायम आवासीय योजना में निर्माणाधीन 80 एल0आई0जी फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया के अंतर्गत विक्री एवं आवंटन किये जाने के सम्बन्ध में।

 

स्वीकृती प्रदान की गई, साथ ही प्रति वर्ष इनकम की सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 10 लाख की गई परंतु प्रथम चरण में लॉटरी के माध्यम से ही विक्री हेतु स्वीकृति दी गई तदोपरांत पहले आओ पहले पाओ के आधर पर बिक्री हेतु स्वीकृती प्रदान की गई।

ऽ जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार कराये जाने के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा समिति की संस्तुतियों को स्वीकृति दी गई तथा प्रस्ताव शाषन की भेजे जाने की भी स्वीकृती दी गई।

 

ऽ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में निर्मित एवं वर्तमान में रखरखाव किये जा रहे शहर के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों के 81 पार्को को संबंधित आवासीय समितियों को हस्तान्तरित किये जाने के प्रस्ताव को परिचालन से स्वीकृति को बोर्ड के संज्ञानार्थ रखे जाने के संबंध में स्वीकृती प्रदान की गई

ऽ भवनो की छत पर बारिश के कारण आने वाली लीकेज को बचाने के लिये छत पर टिन शेड निर्मित करने हेतु छूट दिये जाने के सम्बन्ध में निम्नानुसार स्वीकृती दी गई

 

टाउन प्लॉनिंग विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए तथा उनके द्वारा दिये गए नियमानुसार स्वीकृति दी जाय

 

ऽ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्र महायोजना के अन्तर्गत नगर निगम में अधिसूचित मलिन बस्तियों को प्राधिकरण क्षेत्र से बाहर किये जाने के सम्बन्ध में विभागीय समिति बनाते हुये इस संबंध में स्टडी किये जाने के निर्देश दिए गए।

 

ऽ ग्राम धौलास स्थित 15959.58 वर्गमीटर भूमि का निःशुल्क भू- उपयोग परिवर्तन एवं उक्त भूमि पर ई0डब्ल्यू0एस0 तथा एम0आई0जी0 इकाईयों के निर्माण के सम्बन्ध में योजना के संबंध में बोर्ड को अवगत कराया गया । बोर्ड द्वारा स्वीकृती प्रदान की गई।

ऽ तरला नागल, सहस्त्रधारा ( हैलीपैड के समीप) में प्रस्तावित सिटीपार्क के निर्माण के संबंध में बोर्ड के संज्ञानार्थ योजना की प्रगति प्रस्तुत की गई। बोर्ड द्वारा संज्ञान लिया गया तथा सुब्यवस्थित रूप से कार्य को संपादित किये जाने के निर्देश दिए गए ।

 

बैठक का समापन उपाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद प्रकट करते हुए किया गया।

Related posts

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Samar Khan

आज देशभर में मनाई जा रही बकरीद, जानिए क्यों दी जाती है कुर्बानी ?

pratiyush chaubey

शिवसेना से गठबंधन की फिराक में MNS, उद्धव ने किया IGNORE

shipra saxena