बिहार

AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

aiims AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

पटना। ऑल इंडिया इंस्टीयट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबर 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक दो श्रेणियों में हो रही है। ये परीक्षा पटना सहित देश के सात नगरों में हो रही है, जिसके लिए परीक्षार्थी का तांता सुबह से ही सेंटर्स पर लगना शुरू हो गया है। पटना में परीक्षा का केंद्र एम्स(पटना) को बनाया गया है।

aiims AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा भवन में एडमिट कार्ड, मूल प्रमाणपत्र और एक पासपार्ट साइज फोटो के अलावा कुछ और सामान अंदर ले जाने नहीं दिया जा रहा है। वही पहचना के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मान्य है। वही परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाना सख्त मना है। साथ ही परिक्षार्थी टोपी, रिबन, चश्मा, जूता, बड़े बटन वाले कपड़े आदि ड्रेस पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते हैं।

Related posts

बिहार-तेजस्वी को बंगला खाली करने से मिली राहत-कोर्ट ने आदेश पर लगाई रोक

mohini kushwaha

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ महागठबंधन में बढ़ी तकरार

Srishti vishwakarma

बिहार: दबंगों ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ की मारपीट, 30 से ज्यादा घायल

mahesh yadav