बिज़नेस

सरकार एयर इंडिया को कर सकती है परिचालक से बाहर: अरूण जेटली

2621d48a 1799 48db a056 06ffacdc95be सरकार एयर इंडिया को कर सकती है परिचालक से बाहर: अरूण जेटली

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरूण जेटली का कहना है कि सरकार एयर इंडिया को परिचालन से बाहर निकलने की योजना बना रही है। जेटली ने एक साक्षात्कार में कहा कि जेट एयरवेज, इंडिगो, गोएयर जैसी कई निजी विमानन कंपनियां हैं। अगर 86 फीसद विमानन बाजार निजी क्षेत्र संभाल सकता है तो वह 100 फीसद को भी चला सकता है।

2621d48a 1799 48db a056 06ffacdc95be सरकार एयर इंडिया को कर सकती है परिचालक से बाहर: अरूण जेटली

बता दें कि राष्ट्रीय यात्री विमानन कंपनी एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी है। हालांकि उस पर 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। जेटली का कहना है कि एयर इंडिया पर 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि उसके विमानों का मूल्यांकन 20,000-25,000 करोड़ रुपये होगा। नागरिक विमानन मंत्रालय भी निजीकरण की सभी संभावनाएं तलाश रहा है।

साथ ही नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इससे पहले जानकारी दी थी कि एयर इंडिया के कर्जों को कम करने की और इसमें वित्तीय बदलाव के लिए बैलेंस शीट के पुर्नगठन की तत्काल जरूरत है। सिन्हा का उस वक्त कहना था कि एयर इंडिया में कॉरपोरेट प्रशासन और बेहतर प्रबंधन को लागू करने की भी जरूरत है। इसके अलावा यह भी देखा जाना चाहिए कि एयर इंडिया की गैर-महत्वपूर्ण संपत्तियों को किस तरह से बेहतर तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Related posts

इस साल की सबसे बड़ी साइबर चोरी, 1.3 लाख लोगों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा चोरी

Rani Naqvi

शेयर बाजार : सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट

Anuradha Singh

कम किराये के साथ तेज होगी दिल्ली-मुंबई नई राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार

Rani Naqvi