featured बिज़नेस

कम किराये के साथ तेज होगी दिल्ली-मुंबई नई राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार

delhi mumbai rajdhani express

नई दिल्ली। दिवाली के असवर पर रेवले एक सौगात देने जा रही है। दरअसल दिल्ली और मुंबई के बीच एक नई राजधानी ट्रेन चलाकर अपने यात्रियों को दिवाली का तोहफा दिया है। खास बात ये है कि इसकी रफ्तार पहले वाली राजधानी एक्सप्रेससे अधिक और किराया कम होगा। रेलवे बोर्ड का कहना है कि यह विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलेगी। पहले से चल रही दिल्ली और मुंबई के बीच चल रही दो राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले नई ट्रेन दो घंटे कम समय में गंतव्य तक पहुंच जाएगी। साथ ही किराये में भी 6000से 8000 रूपये तक कम खर्च होंगे।

delhi mumbai rajdhani express
delhi mumbai rajdhani express

बता दें कि रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद का कहना है कि यह विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्राथमिक तौर पर तीन महीने के लिए चलेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाले इस ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 16 जनवरी तक होगा। यह दिल्ली से हर बुधवार, शुक्रवार और शनिवार, जबकि बांद्रा से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसमें फ्लेक्सी फेयर की शर्त भी नहीं लागू होगी। ट्रेन में फ‌र्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के दो और थर्ड एसी के 12 कोच के अलावा एक पैंट्री और दो पावर कारें लगी होंगी।।

वहीं दिल्ली से मुंबई के बीच दो राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं। इसमें अगस्त क्रांति राजधानी तथा नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दोनों राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने में क्रमश: 17 और 16 घंटे लगते हैं। हालांकि दोनों में किसी का भी ठहराव बांद्रा टर्मिनस पर नहीं है। नई ट्रेन को दिल्ली से मुंबई जाने में 14 घंटे का समय लगेगा। यह ट्रेन दिल्ली से मुंबई के रास्ते में कोटा, वडोदरा तथा सूरत में रुकेगी।

Related posts

सजा सुनाने के बाद डेरा समर्थकों ने जलाई 2 गाड़ी

Pradeep sharma

एक्टिंग कौशल का इस्तेमाल कर रही है हनीप्रीत, 30 रुपए की थाली से हो रहा है गुजारा

Pradeep sharma

जम्मू की झुग्गियों में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, 6 घायल

shipra saxena