Breaking News राज्य

महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

WhatsApp Image 2021 07 13 at 7.11.30 PM महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम जनमानस को वेक्टर जनित रोगों के प्रति संवेदीकरण के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन-3 के कल्याण मण्डप से 8 संचारी रोग नियंत्रण रथों एवं कोविड-19 के प्रति जागरूकता प्रदान करने वाली वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महापौर द्वारा एम्बेड संस्था द्वारा संचारी रोगों से सम्बन्धित स्टॉल का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।  साथ ही एम्बेड संस्था द्वारा बनाये गये ‘संचारी रोग एवं सांप-सीढ़ी खेल’ को भी आम जनता के लिए उपलब्ध कराया।

WhatsApp Image 2021 07 13 at 7.11.15 PM महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर जोन-3 के सभी पार्षद, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला मलेरिया अधिकारी डीएम शुक्ला एवं एम्बेड गोदरेज संस्था से धर्मेन्द्र एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

WhatsApp Image 2021 07 13 at 7.11.00 PM महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

ये सभी संचारी रोग नियंत्रण प्रत्येक जोन में प्रतिदिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं मुख्य स्थानों पर वाहन खड़ा कर माइक द्वारा संचारी रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्ट्रबटाइफस एवं दिमागी बुखार से कैसे बचा जाये और यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त बीमारियों से सम्बन्धित कोई लक्षण प्रकट होते हैं तो कैसे उसे नियंत्रित किया जाये, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 07 13 at 7.10.45 PM महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

संचारी रोगों से बचने के लिए क्या करें अथवा क्या न करें को भी विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। ये सभी वाहन अपने-अपने जोन के विभिन्न वार्ड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन संचारी रोगों के प्रति समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेंगे।

Related posts

उत्तर प्रदेशः मेरठ पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है

mahesh yadav

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम

Shagun Kochhar

10 जनपथ पर सोनिया की अहम बैठक, ताजपोशी की तारीख हो सकती है तय

Pradeep sharma