featured यूपी

सफल रहा लिवर प्रत्यारोपण, मरीज ठीक होकर पहुंचा घर

सफल रहा लिवर प्रत्यारोपण, मरीज ठीक होकर पहुंचा घर

लखनऊ। केजीएमयू में बीते 26 जून को 43 वर्षीय शख्स का लिवर प्रत्यारोपण सफल रहा। प्रत्यारोपण के करीब 2 सप्ताह बाद आज यानी कि मंगलवार के दिन मरीज को छुट्टी दे दी गई है।

लिवर सिरोसिस से पीड़ित मरीज को अपने लीवर का आधा हिस्सा दान करने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थीं। जिसमें करीब 1 सप्ताह पूर्व ही छुट्टी दे दी गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पति तथा पत्नी दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। कोरोना काल मे जिस तरह लिवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जिकल प्रक्रिया को केजीएमयू के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की यह टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है,वह चिकित्सा संस्थानों के लिए एक मिशाल है।

राजधानी के यहिया गंज निवासी 40 वर्षीय अनूप लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे,साथ ही उन्हें पीलिया तथा रक्त स्राव भी हो रहा था। परिजनों ने इलाज के लिए मरीज को केजीएमयू के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में दिखाया था, जहां पर मरीज का लिवर प्रत्यारोपण होने की बात बताई गई।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जब धीमी पड़ी,उसके बाद केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी ने मरीज के लिवर प्रत्यारोपण का निर्देश दिया। चूंकि मरीज की आर्थिक स्थिति लिवर प्रत्यारोपण कराने की इजाजत नहीं दे रही थी, जिस पर केजीएमयू प्रशासन ने असाध्य रोग योजना, यूपी सरकार के माध्यम से वित्तीय सहायता मुहैया कराई। इसके अलावा अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने चार लाख की मदद कर बड़ा योगदान दिया।

बताया जा रहा है कि केजीएमयू में यह 11वां सफल लिवर प्रत्यारोपण है। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुये, कोरोना कॉल में कोविड-19  का पालन करते हुए चिकित्सकों ने सर्जरी कर मरीज की जान बचाई।

लिवर प्रत्यारोपण करने वाली टीम

गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के डॉ.अभिजीत चंद्रा और डॉ.विवेक गुप्ता एनेस्थीसिया टीम डॉ. जी.पी. सिंह, डॉ. मोहम्मद परवेज, डॉ.शशांक,मैक्स इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से डॉ शालीन अग्रवाल और डॉ राजेश डे,केजीएमयू डॉ. तूलिका चंद्रा, डॉ. अमिता जैन (माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. नीरा कोहली (रेडियोलॉजी), डॉ. वाहिद अली (पैथोलॉजी), डॉ. अविनाश अग्रवाल (क्रिटिकल केयर), डॉ. डी हिमांशु (संक्रमण नियंत्रण), डॉ गौरव चौधरी (कार्डियोलॉजी), डॉ आनंद श्रीवास्तव (रेस्पिरेटरी मेडिसिन), अनीता सिंह (सिस्टर इंचार्ज), पीयूष श्रीवास्तव और क्षितिज वर्मा (प्रत्यारोपण समन्वयक)।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

mahesh yadav

8 साल की बच्ची के साथ रेप उसके बाद हत्या शव को गाड़ी में फेका

Arun Prakash

शिव नवरात्रि स्पेशल: 9 दिनों तक अलग – अलग रूप में होंगे महाकाल के दर्शन, किया जाएगा श्रृंगार

Rahul