Breaking News featured दुनिया

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम

winter 1 उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम

राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की तरफ कहा गया है कि आज दिल्ली में तापमान और गिर सकता है. साथ ही मौसम विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 17 दिसंबर दस साल का सबसे ठंडा दिन था. राजधानी दिल्ली शीतलहर की चपेट में है.

गुरुवार को था दस साल का सबसे ठंडा दिन
राजधानी दिल्ली में गुरुवार दो दर्ज किया गया जो दस सालों में सबसे ठंडा दिन था. शीत लहर के कारण आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में आज दर्ज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री था. दिल्ली में ये इस मौसम का सबसे कम तापमान था. वहीं इसने 10 साल का रिकॉड भी तोड़ दिया. इससे पहले 2011 में दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था.

पहाड़ों हो रही है जोरदार बर्फबारी
पहाड़ों पर हुई जोरदार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है और साथ में शीतलहर पड़ रही है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बफीर्ली हवाओं से पारा लुढ़क कर 3 डिग्री पहुंच गया है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है.

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी जो सितम ढा रही है, उसके पीछे बड़ी वजह है पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और अगले 24 घंटे में पहाड़ों पर मौसम और बिगड़ सकता है. यानी पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी, मैदानों में ठंड से उतनी मुश्किल और बढ़ेगी.

वैसे तो साल 2014 और 2018 में भी दिसंबर के महीने में पारा 3 डिग्री से नीचे जा चुका है. लेकिन इस बार ठंड जिस हिसाब से पड़ रही है, अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.

लखनऊ- घेहरी नींद सो रहा जिला प्रशासन
लखनऊ में ठंड और गलन बढ़ने से लोग ने घरों में दुबकना शुरु कर दिया है. खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे लोगों के ठंडी से बचने के लिये कोई कोई इंतजाम नहीं हैं. जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.

Related posts

कोहली के लिए विराट होगा IPL 2021, बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

Aditya Mishra

स्पॉट फिक्सिंग के मामले बढ़ सकती हैं श्रीसंत की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

mahesh yadav

टेस्ट मैच के 141 साल के इतिहास में चौथी बार एक दिन में दो बार ऑल-आउट हुई टीम

mahesh yadav