featured यूपी

लखनऊः बकरीद के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊः बकरीद के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊः बकरीद को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन व इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गाइडलाइन जारी करते हुए सभी को पालन करने की अपील की है। बता दें कि इस बार बकरीद 21 तारीख यानी बुधवार को मनायी जायेगी।

लखनऊः बकरीद के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की गाइडलाइन
इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

गाइडलाइन जारी करते हुए मौलाना ने कहा कि बकरीद पर मस्जिद में 50 से अधिक लोग एकत्र होकर नमाज न पढ़ें। बकरीद के मौके पर हाथ मिलाने और गले लगने से गुरेज करें।

यहां पढ़ें गाइडलाइनः
  • ईद के दिन गुस्ल करना, अच्छे कपड़े पहनना, खुशबू तेल, और सुरमा लगाना सुन्नत है।
  • ईदगाहों और मस्जिदों में जमात में प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ 50 लोग ही नमाज अदा करें।
  • ईद-उल- अजहा की नमाज में भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें।
  • ईद की नमाज के बाद खुतबा पढऩा सुन्नत है। अगर किसी को खुतबा याद न हो और खुतबे की कोई किताब भी न हो तो वह पहले खुतबे में सूरह फातिहा और सूरह अखलास़ पढ़े और दूसरे खुतबे में दुरूद शरीफ के साथ कोई दुआ अरबी में पढ़े।
  • बकरीद पर हर साहिब-ए-हैसियत मुसलमान पर कुर्बानी करना वाजिब है।
  • बकरीद से तीन दिनों 21, 22 और 23 जुलाई तक कुर्बानी करना कोई रस्म नही बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है। इन दिनों में इसके बदले कोई दूसरा नेक अमल नही हो सकता।
  • जिन इलाकों में कानूनी बंदिशें हैं या कोशिशों के बावुजूद भी जानवर नही हासिल हो पा रहे हैं तो वह लोग भी अपनी रकम दूसरी जगह भेज कर कुर्बानी करा सकते हैं। अगर किसी वजह से दूसरी जगह कुर्बानी नही हो सकी तो ऐसी सूरत में कुर्बानी के दिनों के बाद कुर्बानी की कीमत के बराबर रकम सदका यानी गरीबों को देना वाजिब है।
  • हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नही है।
  • कुर्बानी के दौरान मास्क और दस्ताने का प्रयोग जरूर करें।
  • कुर्बानी के स्थानों पर सैनेटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।
  • सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।
  • जानवर की खालें खुदा की राह में सदका करें।

Related posts

Chhoti Diwali 2022: जानिए छोटी दिवाली को क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Rahul

पौधे वहीं लगवाए जा रहे हैं, जहां उनकी देखभाल की गारण्टी है: हिना

bharatkhabar

रात में अचानक नए संसद भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, काम का किया निरीक्षण

Neetu Rajbhar