खेल

एशियाई महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची मैरी कॉम

mary kom

नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरी कॉम बीते शनिवार को वियतनाम के हो चि मिंच सिटी में चल रहे एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने चीन की मेंग चियेह पिंग को मात देकर लाइट फ्लायवेट ( 48 किलो) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

mary kom
mary kom

बता दें कि सेमीफाइनल में 34 वर्षीय मैरी कॉम का सामना जापान की त्सबासा कोमुरा से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही मुक्केबाजों ने शुरूआत में सावधानी बरती और एक दूसरे पर ज्यादा आक्रमण नहीं किया। हालांकि दूसरे दौर में पिंग ने आक्रमण करना शुरू किया। मैरीकॉम ने भी तेज पिंग के खिलाफ प्रभावशाली रक्षात्मक रणनीतियां अपनायीं।

वहीं आखिरी दौर में मैरी कॉम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिंग को मुकाबले के बाहर कर दिया। गौरतलब है कि मैरी कॉम ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और एक रजत जीता है।

Related posts

INDvsAUS: पुजारा के शतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया

mahesh yadav

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

Rahul

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

Ankit Tripathi