featured खेल

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

 

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल – जॉन किर्बी

नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी।

कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल एक विकेट मिला।

 

58100223pti02102023000046b 1 1676028888 भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले, भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

fof08rzaqaagxjn 1675916651 भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

Related posts

Gujarat Election: 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Rahul

उत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ

mahesh yadav

अमेठी में थमे एंबुलेंस के पहिए, जानिए किन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मी

Shailendra Singh