खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची मारिया शारापोवा

Maria Sharapova

मेलबर्न। रूसी दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। शारापोवा ने दूसरे दौर के मुकाबले में लातविया की अनास्‍टासिजा सेवास्‍टोवा को मात दी। शारापोवा ने सेवास्‍टोवा को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6(2) से मात दी। जीत के बाद शारापोवा ने कहा, ” इस जीत से मैं खुश हूं, क्योंकि मैं आक्रामक थी। मैंने नेट पर वास्तव में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और आज मैच में निश्चित रूप से मेरे खेल में सुधार हुआ है।

Maria Sharapova
Maria Sharapova

बता दें कि तीसरे दौर में शारापोवा का सामना जर्मनी की एंजेलिक केर्बर या क्रोएशिया के डोना वेकिक से होगा। महिला एकल के अन्य मुकाबले में पोलैंड की एग्निएज़का रैडवाँसका ने यूक्रेन की लेसिआ सुरेंको को मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। रैडवाँसका ने सुरेंको को दूसरे दौर के मुकाबले में 2-6, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। तीसरे दौर में उनका सामना चीनी गणराज्य की सीह सु-वेई से होगा।

Related posts

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

Rahul

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का खेलना तय, 8 मई को होगा टीम का एलान

yogesh mishra

अगले साल होंगे गोल्ड कोस्टा राष्ट्रमंडल खेल, अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिडे़गी भारतीय टीम

Breaking News