खेल

क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने विराट कोहली

virat kohli

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारिफील्ड सेबर्स ट्रॉफी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्हें एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी पुरस्कार दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को उक्त पुरस्कारों की घोषणा की। कोहली को इसके अलावा आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर 2017 का कप्तान भी चुना गया है। कोहली ने 21 सितंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए। इसमें 8 शतक शामिल हैं।

virat kohli
virat kohli

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने एकदिवसीय में 82.63 की औसत से 1818 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। यह दूसरी बार हुआ है कि जब किसी भारतीय को क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है। उनसे पहले पिछले साल रविचंद्रनअश्विन ने यह पुरस्कार जीता था। आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2017 इस प्रकार है- डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (कप्तान) (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया),चेतेश्वर पुजारा (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)(दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया),कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) और जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

वहीं आईसीसी एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर 2017- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा(भारत), विराट कोहली (कप्तान) (भारत),बाबर आजम (पाकिस्तान),एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)(दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान),राशिद खान (अफगानिस्तान) और जसप्रीत बुमराह (भारत)। वहीं, अन्य पुरस्कारों में ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अफगानिस्तान के राशिद खान को आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Related posts

India vs England 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से दी शिकस्त, हार्दिक पांड्या रहे जीत के नायक

Rahul

बैडमिंटन : सिंधू, श्रीकांत और साई प्रणीत सेमीफाइनल में

Anuradha Singh

42 साल की उम्र में भी क्रिस गेल करते हैं तूफानी बल्लेबाजी, गेंदबाजों की जमकर करते हैं धुलाई

Saurabh