Breaking News यूपी

हरदोई में दूसरे दलों से आए कई नेताओं ने थामा सपा का दामन

06 09 b हरदोई में दूसरे दलों से आए कई नेताओं ने थामा सपा का दामन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद हरदोई के विभिन्न दलों से आये वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2022 के चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने के लिए जी-जान से सहयोग करेंगे।

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में विमल प्रकाश मिश्र पूर्व सदस्य जिला पंचायत भरखनी, कमलेश पाठक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरपालपुर, जगमोहन राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख साण्डी, यदुनन्दन लाल वर्मा पूर्व प्रत्याशी भाजपा सवायजपुर विधानसभा, सई अंसारी पूर्व चेयरमैन, बिलग्राम, मोहम्मद वाहिद शेख पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन मल्लावां, मोहम्मद चांद शेख पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन मल्लावां सहित विशाल अर्कवंशी, रिजवान खान प्रमुख हैं।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विमल प्रकाश मिश्र और कमलेश पाठक के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नागेन्द्र मिश्र पूर्व प्रधान सतौथा हरपालपुर, राममूर्ति दीक्षित पूर्व प्रधान चकराछा भरखनी, सुधीर मिश्र शाहाबाद, दिलीप मिश्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपामऊ प्रीतेश दीक्षित अनंगपुर, संजय मिश्र सहजनपुर भरखनी, उमेश बाजपेई पाली, नील कमल मिश्र टोडरपुर, विनोद पाठक परेली, रमेश मिश्र हरिदापुर नन्हकू शुक्ला गनुआपुर, राजेश मिश्र दलेलनगर, रंजीत बाजपेई  वासितनगर शाहाबाद, जयनरायण मिश्र शानू उधरनपुर, शिवसागर त्रिवेदी टोडरपुर, अरूण कुमार मिश्र सिंगुलापुर, बृजेश सिंह राजपूत प्रमुख हैं।

इनके अलावा जगमोहन राजपूत और यदुनंदन लाल वर्मा के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालो में रावेन्द्र कुमार राजपूत, रामकुमार राजपूत, विद्याराम राजपूत, मुकेश राजपूत, अतर सिंह राजपूत, कुलदीप राजपूत, सुरेन्द्र पाल राजपूत, संदीप राजपूत (सभी प्रधान), अखिलेश राजपूत, शिवा शुक्ला, अंगद मिश्रा, कुदीलप त्रिपाठी, रिंकू बाजपेई, मुनीश यादव पप्पू, बालस्टर यादव, अनिल राजपूत, सर्वेश दिवाकर, तीर्थराम राजपूत, सुरेश पाल, रिंकू गौतम, सुनील राजपूत, अनूप लोधी, रामलडैती लोधी, अमरदीप राजपूत एडवोकेट, डॉ0 सर्वजीत कुशवाहा, अटल बिहारी राजपूत शामिल हैं।

इस मौके पर राज कुमार मिश्रा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप एमएलसी, पद्म राज पम्मू पूर्व जिलाध्यक्ष हरदोई, आशिफ खां बबलू पूर्व विधायक, सुभाष पाल, रहमत अली मोनू जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हरदोई मौजूद रहे।

Related posts

संविदा कर्मियों को नियमित करने की फिर उठी मांग

sushil kumar

असंतुष्ट विधायकों का सफर मुंबई से गोवा की ओर, सरकार बचाने की हर कोशिश जारी

bharatkhabar

बिहार: तेजस्वी ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, कहा- नीतीश के मंत्री गुंडे

Breaking News