मनोरंजन

मानुषी नहीं है स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की हिरोइन, करण ने बताई वजह

manishi मानुषी नहीं है स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की हिरोइन, करण ने बताई वजह

नई दिल्ली। जबसे मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है तबसे उनके बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जा रहें हैं। हर कोई इसी इंतजार में है कि जल्द से जल्द इस विश्व सुंदरी को बड़े पर्दे पर देख लें।इन सारी चर्चा के बीच मानुषी छिल्लर ने अपना रुख साफ कर दिया है।

 

manishi मानुषी नहीं है स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की हिरोइन, करण ने बताई वजह

हाल ही में खबर आ रही थी मानुषी करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का हिस्सा बन सकती हैं, लेकिन करण ने खुद इस बात को साफ किया है कि वो इस फिल्म से अपना डेब्यू नहीं कर रही हैं।करण ने मानुषी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को जो गौरव दिलाया है मैं उसका सम्मान करता हूं,लेकिन फिलहाल वो मेरी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

बता दें की मानुषी ने खिताब जीतने के बाद कहा था कि वो ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं। कुछ वक्त पहले खबर आ रही थी की मानुषी को सलमान खान ब्रेक दे सकते हैं, लेकिन लगता है इस विश्व सुंदरी को पर्दे पर देखने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।

Related posts

सलमान खान निकले टेस्ट ड्राइव पर, BEING HUMAN ने लांच किया साइकिल

Srishti vishwakarma

मौनी रॉय ने आड़ू लंहगा में शेयर की तस्वीर, दिख रहीं एकदम परी जैसी

Trinath Mishra

प्लेन क्रैश में मशहूर हॉलीवुड एक्टर की मौत, पत्नी सहित कुल सात लोगों का निधन

Shailendra Singh