featured देश राज्य

पश्चिम बंगालः 30,000 से कम आय वालों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट- ममता

20 19 पश्चिम बंगालः 30,000 से कम आय वालों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोट बैंक को मजबूत करने के पश्चिम बंगाल में एक नया प्लान बनाया है। आपको बतादें कि ममता बनर्जी सरकार ने शहरी निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते मकानों के प्रोजेक्ट लाने की बात कही है। गौरतलब है कि ‘निजोश्री’ नाम के इस प्रोजेक्ट में 30,000 रुपये से नीचे की मासिक आय वालों को  सस्ते अपार्टमेंट मुहैया कराने का प्रावधान है।

 

20 19 पश्चिम बंगालः 30,000 से कम आय वालों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट- ममता

1 BHK वाला फ्लैट 7.28 लाख रुपए और 2 BHK वाला फ्लैट 9.26 लाख रुपये

पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम के मुताबिक ये प्रोजेक्ट कम आय वाले लोगों को शहर में फ्लैट खरीदने में मदद करेगा। योजना के तहत एक और दो बेडरूम वाले फ्लैट सरकारी जमीन पर तैयार किए जाएंगे 1 BHK वाला फ्लैट 7.28 लाख रुपए और 2 BHK वाला फ्लैट 9.26 लाख रुपये का होगा।

मासिक आय 15,000 रुपये तक होगी वे 1 BHK के लिए आवेदन कर सकते

गौरतलब है कि जिन लोगों की मासिक आय 15,000 रुपये तक होगी वे 1 BHK के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह 30,000 रुपये मासिक आय वाले 2 BHK  फ्लैट के लिए आवेदन के हकदार होंगे। फ्लैट्स का कारपेट एरिया 378 वर्ग फीट और 559 वर्ग फीट होगा।फिरहद हकीम ने बताया, “शुरुआत में योजना के तहत 50,000 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। उम्मीद है कि प्रोजेक्ट 2-3 साल में पूरा हो जाएगा। फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ममता बनर्जी का बयान कहा, BJP आतंकी संगठन की तरह

लॉटरी के आधार पर फ्लैट्स का आवंटन हो

शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक प्रस्तावित प्रोजेक्ट को सरकार के विभिन्न निकायों और विकास प्राधिकरणों के पास उपलब्ध जमीन पर विकसित किया जाएगा. फिरहद हकीम ने कहा, ‘हमने निर्माण शुरू करने के लिए कुछ प्लॉट की पहचान कर ली है। म्युनिसपेलिटीज और कॉरपोरेशन को प्रोजेक्ट के लिए ऐसे ही और प्लॉट चिह्नित करने के लिए कहा गया है।

बांगलार बाड़ी’ नाम से योजना

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने कोलकाता और अन्य म्युनिसपेल्टी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए ‘बांगलार बाड़ी’ नाम से योजना शुरू की थी। 2014 में ममता बनर्जी ने राज्य के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ‘गीतांजलि आवास योजना’ लीागू की थी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

अनिल देशमुख को ED का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

pratiyush chaubey

Kanpur Metro Train: कल मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी, 31 दिसंबर से कानपुर में दौड़ेगी मेट्रो

Saurabh

मथुरा और फिरोजबाद में बुखार का कहर, लोग पलायन को मजबूर

Shailendra Singh