Breaking News featured दुनिया

स्पेन में आतंकी संगठन आईएस का बड़ा हमला, 13 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

spain terrorist attack स्पेन में आतंकी संगठन आईएस का बड़ा हमला, 13 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएस का कहर इस बार स्पेन के बार्सिलोना में टूटा है। बीते गुरूवार को एक वैन ने भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़क पर लोगों की भीड़ को रौंज डाला । जिसमें तकरीबन 13 लोगों की जाने चली गई और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। ये घटना शहर के रास रामब्लास इलाके में हुई है। इस घटना के बाद आतंकी संगठन आईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हांलाकि इस हमले के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है। इन संदिग्धों की पहचान ड्रिस औकबीर के तौर पर की गई है।

spain terrorist attack स्पेन में आतंकी संगठन आईएस का बड़ा हमला, 13 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

साल 204 के बाद स्पेन में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। मार्च 2004 में राजधानी मेड्रिड में ट्रेन में 191 लोग मारे गए थे। इस हमले में 1800 लोग घाटल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अलकायदा ने ली थी। ताजा हुए हमले में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आई वैन ने पहले लोगों को कुचला इसके बाद इसका ड्राइवर नीचे उतर और पैदल ही मौके सा भाग गया। इस घटना के तुरंत बाद एहतियातन तौर पर मैट्रो और नजदीकी टेन के स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले के कुछ दिनों पहले ही बार्सिलोना में पर्यटकों को ना आने की चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए थे। इस वक्त यहां पर भारी तादात में पर्यटकों की आमद रहती है।

हमले के बाद प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता हमले में शिकार हुए लोगों की तरफ ध्यान देना है। इस हमले के बाद अमेरिका ने स्पेन को मदद देने की पेशकश की है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि दुनिया भर के आतंकी जान लें कि उनसे निपटने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी राष्ट्र पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पेन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 

उधर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्पेन में रह रहे भारतीय के बारे में भारतीय दूतावास से संपर्क किया। इसके बाद ट्वीट कर बताया कि इस आतंकी हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। वह लगातार स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में बनी हुई हैं।

Related posts

तीन तलाक पर जवाब के लिए केंद्र को 4 सप्ताह का समय

bharatkhabar

अफगानिस्तान में महिलाओं की हुंकार, तालिबान का किया प्रतिकार

Saurabh

मंगल ग्रह पर क्यों खिसक रहे रेत के टीले, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali