featured यूपी राज्य

मैनपुरीः तहसीलदार से नहीं मिलने देने पर निलंबित शिक्षक ने होमगार्ड को मारी गोली

मैनपुरीः तहसीलदार से नहीं मिलने देने पर निलंबित शिक्षक ने होमगार्ड को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के  मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक सनकी निलंबित शिक्षक, सुरेश यादव ने तहसीलदार की सुरक्षा में लगे होमगार्ड राजेन्द्र सिंह पर लाइसेंसी रिवाल्वर से हमला कर दिया। जिससे होमगार्ड घायल हो गया हालांकि गोली होमगार्ड को छूकर निकल गयी।हलावर घटना को अंजाम देने के बाद नाले में कूदा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को नाले से निकाल कर असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मैनपुरीः तहसीलदार से नहीं मिलने देने पर निलंबित शिक्षक ने होमगार्ड को मारी गोली
मैनपुरीः तहसीलदार से नहीं मिलने देने पर निलंबित शिक्षक ने होमगार्ड को मारी गोली

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया की आरोपी रिटायर्ड टीचर है। जो कि तहसीलदार से मिलने आये थे जिसमे बताया गया कि होम गार्ड द्वारा बदतमीजी किये जाने पर घटना को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि मैनपुरी के तहसील में जमीन के मामले में तहसीलदार से मिलने गए निलंबित प्रधानाचार्य को होमगार्ड ने दफ्तर में जाने से रोका तो विवाद हो गया। मामला इतने में नहीं शांत नहीं हुआ। आरोपी ने होमगार्ड पर तहसील में ही फायरिंग कर दी। हमले की जानकारी होने के बाद आलाअधिकारी मौके पर  पहुंच  गए।आरोपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग निवासी सुरेश चंद्र यादव निलंबित प्रधानाचार्य हैं।

बुधवार की सुबह वह जमीन से संबंधित किसी मामले को लेकर तहसीलदार से मिलने सदर तहसील गए थे। वहां तैनात होमगार्ड राजेंद्र सिंह से उनका अधिकारी से मिलने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद सुरेश चंद्र यादव दिनभर तहसील में ही बैठे रहे। शाम के समय जब होमगार्ड बाहर निकला तो लाइसेंसी रिवाल्वर से सुरेश ने होमगार्ड पर फायरिंग कर दी। एक गोली होमगार्ड के बाजू के पास छूती हुई गुजर गई।

गौरतलब है कि निलंबित शिक्षक की फायरिंग से तहसील सदर में हड़कंप मच गया। इस बीच आरोपी रिवाल्वर को तहसील के बाहर नाले में फेंककर ईशन नदी की ओर भाग निकला।सूचना मिलने के बाद एसपी अजय शंकर राय,एएसपी ओमप्रकाश सिंह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। आश्रम रोड स्थित सेंट मेरी के पास से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि होमगार्ड व तहसीलदार उसके साथ बदतमीजी की थी।

महेश कुमार यादव

Related posts

पीएम मोदी 3 जनवरी को जालंधर में 106वें ISC-2019 का उद्घाटन करेंगे

mahesh yadav

AAP पर लगा बीजेपी का पोस्टर चुराने का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

Vijay Shrer

पाकिस्तान में हिंदू धर्म को पहुंची ठेस, मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले में 26 को पुलिस ने किया गरफ्तार

Aman Sharma