December 11, 2023 11:05 am
Breaking News featured देश राज्य

AAP पर लगा बीजेपी का पोस्टर चुराने का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

21 02 2018 aapimage AAP पर लगा बीजेपी का पोस्टर चुराने का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

नई दिल्ली। लगता है कि मुसीबतों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के घर का रुख कर लिया है इसलिए तो उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वो किसी न किसी मुसीबत में फंसते ही रहते हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ उनके विधायकों द्वारा बदसलूकी के आरोप का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब उन पर चोरी का आरोप लगा है और ये आरोप लगाने वाले कोई और नहीं हैं, बल्कि उन्ही की पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन को लेकर सरकार की खूब खिंचाई की है।21 02 2018 aapimage AAP पर लगा बीजेपी का पोस्टर चुराने का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

दरअसल दिल्ली सरकार पर केंद्र सरकार के एक विज्ञापन की तस्वीर चुराने का आरोप लग रहा है, जिसको लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। मिश्रा ने सोशल मीडिया पर दो विज्ञापनों का पोस्टक शेयर किया है, जिसमें एक केंद्र सरकार की योजना का तो दूसरा अरविंद केजरीवाल सरकार का विज्ञापन है। केंद्र सरकार के विज्ञापन में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से देश के लगभग 90 लाख लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए शुक्रिया कहते हुए कुछ लोगों की तस्वीरें हैं। वहीं केजरीवाल सरकार पर इस तस्वीर को चोरी करने का आरोप लगा है, क्योंकि दोनों विज्ञापनों में एक ही तस्वीर का प्रयोग हुआ है।

आप’ से निलंबित विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए केजरीवाल सरकार पर चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि चोर चोरी से जाए, पर हेराफेरी से ना जाए। उनका कहना है कि जो सरकार अपने प्रचार में भी चोरी कर सकती है उससे दिल्ली के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया गजब हैं केजरीवाल, लीजिए मुख्यमंत्री ने अब भारत सरकार के एक प्रचार को ही चुरा डाला। कांग्रेस ने इसके बहाने बीजेपी और आप दोनों पर निशाना साधा है।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने इस पोस्टर को ट्वीट कर इसे मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट से जोड़ दिया है।

Related posts

बिहार में लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म, अब से सबकुछ सामान्य तरीके से खुलेगा

Saurabh

Aaj Ka Panchang: जानिए 27 जून 2022 का पंचांग, तिथि और नक्षत्र

Rahul

केरलः सबरीमाला मंदिर मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ‘तुरंत सुनवाई’ से किया मना

mahesh yadav