Breaking News यूपी

सपा कार्यालय में शुरू हुआ महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन, जानिए पूरी अपडेट

सपा कार्यालय में शुरू हुआ महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन, जानिए पूरी अपडेट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को महान दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। समाजवादी पार्टी के दफ्तर सभी पहुंचे और यहीं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन निर्धारित किया गया था। बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव में महान दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर रहा है।

मुख्य अतिथि अखिलेश यादव 

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी उपस्थित रहे। जब अखिलेश यादव सभागार में पहुंचे, सभी ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया। अखिलेश यादव को 51 किलो की माला भी पहनाई गई। उन्हें एक चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। छोटे-छोटे दलों को मिलाकर चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी की तैयारी है। इसी का परिणाम रविवार को देखने को मिला, जहां महान दल के साथ अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए। इस दौरान महान दल के नेताओं ने पूरी हिम्मत के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ने की बात कही और यह भी कहा गया कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी और उनका गठबंधन जबरदस्त जीत दर्ज करेगा।

WhatsApp Image 2021 08 08 at 12.34.22 PM सपा कार्यालय में शुरू हुआ महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन, जानिए पूरी अपडेट

अखिलेश होंगे सीएम

कार्यक्रम में महान दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोली- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। ऐसा होते ही हमारी आवाज भी बुलंद होगी।इस दौरान उन्होंने एक कविता भी सुनाई।

‘नाम पिता का मुलायम है, यूपी में जलवा जिनका कायम है। नाम है इनका अखिलेश यादव, पर भैया कहलाते हैं।

काम देख अधिकारी कर्मचारी इनसे घबराते हैं, यूपी में जलवा जिनका मुलायम है…

100 नम्बर की की व्यवस्था, घर तक पुलिस पहुंचती थी।

अन्यायी हो या अपराधी को सबक सिखाती थी,

न्याय जिनका कायम है, नाम पिता का मुलायम है..

बड़े बड़े हैं कार्य किये, नदियों और किनारों को, ऐसे संवार दिए,

सड़कें ऐसी बनवाईं की ऐरोप्लेन उतार दिए, एम्बुलेंस की गांवों में व्यवस्था, यूपी में जलवा जिनका कायम है….

ज्योतिबाफुले, बाबा साहेब, लोहिया जी के आन पर बन आई है।

जागो मेरे भाई बंधुओं, सामाजिक कार्य की लड़ाई है…

Related posts

”AAP” ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-जहां ईवीएम वहां बीजेपी शेर और जहां मतपत्र वहां ढेर

Breaking News

21 हजार सबसे गरीब गांव को केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी सभी सुविधाएं : रविशंकर प्रसाद

rituraj

लखनऊ: अशोक अग्रवाल ने संभाली IIA की कमान, मंत्री सुरेश खन्ना बोले- तेजी से दूर कराएंगे उद्योगों की समस्याएं

Shailendra Singh